Saturday, July 27, 2024
HomeखेलIPL 2022 में इन 2 प्लेयर्स ने मचा रखा है तूफान, मौका...

IPL 2022 में इन 2 प्लेयर्स ने मचा रखा है तूफान, मौका देने के लिए मजबूर हो जाएंगे सेलेक्टर्स ।

Team India: IPL 2022 के लीग मैच खत्म होने के बाद 22 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. 2 ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.

Team India: IPL 2022 के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक IPL 2022 के लीग मैच खत्म होने के बाद 22 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. 2 ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.

1. राहुल तेवतिया

IPL 2022 में राहुल तेवतिया जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल तेवतिया ने कई मैचों में फिनिशर की भूमिका को निभाते हुए गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई है. राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2022 के 13 मैचों में 35.83 की औसत और 149.30 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं. राहुल तेवतिया तूफानी बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं. राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी को मौका देने के लिए सेलेक्टर्स मजबूर हो सकते हैं. 

2. उमरान मलिक

150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की टीम इंडिया में जल्द एंट्री हो सकती है. उमरान मलिक ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. उमरान मलिक IPL 2022 में 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं और वह लगातार 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार बॉलिंग कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments