Saturday, July 27, 2024

न्याय नहीं मिला तो महिला करेगी घंटाघर पर अनशन और आत्मदाह

फोर्ड फिगो फोर्ड कैनाल ललितपुर एजेंसी के मालिक द्वारा एक महिला से गाड़ी खरीद के नाम पर की गई ठगी

महिंद्रा फाइनेंस की गई थी फाइनेंस पैसा पूरा जमा फिर भी नहीं दी गाड़ी नहीं दिए कागज

न्याय के लिए 4 साल से भटक रही महिला पुलिस अधीक्षक सहित अधीनस्थ कर्मचारियों के खटखटा चुकी है दरवाजे आखिर पुलिस क्यों नहीं मदद करना चाहती एक महिला की

ललितपुर नगर में एक फोर्ड फिगो एजेंसी के मालिक द्वारा नगर की प्रतिष्ठित महिला गीता मिश्रा को फोर्ड फिगो गाड़ी खरीदने के नाम पर की गई है ठगी जिसमें गीता मिश्रा द्वारा एक फोर्ड फिगो गाड़ी खरीदी गई जो गाड़ी महिंद्रा फाइनेंस से लोन पर ली गई थी जिसका लोन अदा होने पर उक्त गाड़ी व गाड़ी के कागज गाड़ी मालिक गीता मिश्रा को मिलना चाहिए थी जिस पर एजेंसी के मालिक द्वारा कई महीनों तक गाड़ी के कागज उनको उपलब्ध नहीं कराए गए और झांसा देता रहा इसी के चलते तीन माह बाद उक्त महिला की गाड़ी दतिया पीतांबरा माई के दर्शन करते हुए लौटते वक्त तालबेहट और बबीना के बीच में क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें उक्त का परिवार बाल-बाल बचा तब उक्त महिला द्वारा बैलगाड़ी एक ट्रक में लगवा कर फोर्ड फिगो एजेंसी झांसी में कागज पर रिसीविंग के साथ भेज दी गई और उसके बीमा क्लेम के लिए पीछे घूमने लगी तब एजेंसी मालिक द्वारा काफी परेशान किया गया ना ही उनके कागज दिए गए नागिन का विवाह दिया गया पैसा पूरा प्राप्त करने के बाद उनके गाड़ी के कागज नहीं दिए गए ना ही बीमा किया गया था सारी रकम एजेंसी के मालिक द्वारा हड़प ली गई जिस पर उक्त महिला ने भड़क कर पुलिस को शिकायत की जिस पर उक्त एजेंसी का मालक बोखला गया और उनकी गाड़ी एक्सीडेंट होने पर एजेंसी में रखी गई ना गाड़ी वापस दी गई और ना ही पहचाना गाड़ी के कागज जिसके लिए उक्त महिला पुलिस अधीक्षक व जनपद के सभी आला अधिकारियों के दरवाजा खटखटा रही है फिर भी उनको किसी प्रकार की मदद व सहयोग नहीं किया जा रहा है देखिए उस महिला ने अपनी बाइक में कहा है कि यदि पुलिस हमारा निर्णय व न्याय नहीं करेगी तो आने वाले जल्दी 15 दिन की में हम घंटाघर के मैदान में अनशन करेंगे और फिर भी न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगे जिसकी जिम्मेवारी ललितपुर जिला पुलिस प्रशासन उक्त महिला देखी किस तरह प्रताड़ित की जा रही है कहां है वह योगी सरकार जिसने महिलाओं के सम्मान एवं महिलाओं पर हो रहे अपराधों को समाप्त करने के लिए तरह-तरह के कवि शेरनी दस्ता तो कभी शक्ति मोबाइल तो कभी अन्य प्रकार की महिलाओं की टीमें तैयार की है यहां तो सीधा का सीधा मोदी के और योगी के निर्देशों को बलाए ताक पर रखकर पुलिस मनमानी करने में लगी है कभी चौकी इंचार्ज कहती हम तुम्हारी मदद करेंगे और फिर उनके खिलाफ आईजीआरएस में एक रिपोर्ट लगाकर मामले को समाप्त होना बताते हैं ऐसी स्थिति में डबल राजनीति चल रहे पुलिसकर्मियों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पुलिस अधीक्षक से जनहित एवं महिला हित में मांग की जाती है कि उक्त महिला की समस्या का समाधान तत्काल प्रभाव से अपने अधीनस्थों को निर्देशित कर किया जाना चाहिए और इस प्रकार की धोखाधड़ी और ठगी करने वाले लोगों को कतई नहीं बख्शा जाना चाहिए जिससे जनपद में अपराध रुकेंगे अपराधों की रोकथाम के लिए कारवाही जरूरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments