Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीति50 हजार बेटियों का मामा के नाम प्यार भरा खत, सीएम शिवराज...

50 हजार बेटियों का मामा के नाम प्यार भरा खत, सीएम शिवराज का भावुक जवाब..

शिवराज सिंह चौहान ने 8 मई को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छात्राओं के मेडिकल आईआईटी आईआईएम या किसी भी संस्थान में प्रवेश की पूरी फीस सरकार भरेगी।

नई दिल्‍ली, जेएनएन। मध्‍य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है। लाखों छात्रों को इसका लाभ पहुंच रहा है। इन्‍हीं छात्रों में से मध्य प्रदेश की राधा, मोनिका और पलक जैसी 50 हज़ार से अधिक लाड़ली लक्ष्मियों ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है और शिक्षा की राह आसान बनाने के लिए आभार जताया है। छपरा गांव की रहने वाली रासमीन आर्मी में जाना चाहती हैं। कटनी की साक्षी को नर्स बनना है। कोहका, स्लीमनाबाद की प्रियांशी भी फौज ज्वॉइन कर देशसेवा करना चाहती हैं। ख़तों में इसी तरह लाड़लियों ने शिक्षक, डॉक्टर, पुलिसकर्मी बनने का वादा अपने मामा शिवराज से किया है।

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.516.0_en.html#goog_1964431219 https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.516.0_en.html#goog_1964431225 https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.516.0_en.html#goog_1964431227 https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.516.0_en.html#goog_1964431229 https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.516.0_en.html#goog_1964431231 Ads by Jagran.TV

लाड़ली लक्ष्मी योजना लॉन्च कर अच्छा काम किया: सृष्टि

कटनी ज़िले की मड़ई पंचायत की रहने वाली 15 साल की सृष्टि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा। वे कहती हैं, ‘मैं 11वीं क्लास की छात्रा हूं। मुझे लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरफ से स्कॉलरशिप मिली है। सीएम ने ये योजना लॉन्च करके अच्छा काम किया है। बेटियां अब बोझ नहीं, वरदान हैं। मैं शिक्षक बनना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि मामा मेरी मदद करेंगे। मुझे गणित पढ़ना पसंद है। हम दो बहनें हैं और दोनों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है। मैं चाहती हूं मामा शिवराज आगे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें।’

आयुषी ने दिया सीएम शिवराज को धन्यवाद

स्लीमनाबाद की रहने वाली आयुषी साहू 12 साल की हैं। सातवीं में पढ़ने वाली आयुषी के पत्र को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है। वे सीएम को धन्यवाद देती हैं। आयुषी आगे खूब पढ़ना चाहती हैं और पुलिसकर्मी बनना चाहती हैं। लाड़ली को आर्ट्स और डांस बेहद पसंद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments