Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedहेलिकॉप्टर से उतरते ही संत मोरारी बापू की भक्तों ने की अगवानी..

हेलिकॉप्टर से उतरते ही संत मोरारी बापू की भक्तों ने की अगवानी..

ललितपुर। शहर के चौकाबाग में शनिवार से शुरू होने वाली श्रीरामकथा के लिए प्रख्यात संत मोरारी बापू शुक्रवार शाम करीब पांच बजे पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से उतरे तो भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सब एकता की बात करते हैं, लेकिन वह प्रतीत नहीं होता है। कुछ देर रुकने के बाद अपनी कुटिया के लिए रवाना हो गए। उधर, श्रीराम कथा स्थल चौकाबाग में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार शाम 4.30 बजे से संत मोरारी बापू श्रीरामकथा का शुभारंभ करेंगे।


पुलिस लाइन में संत मोरारी बापू की अगवानी सतुआ बाबा आश्रम बनारस के महामंडलेश्वर संतोषदास महाराज, ललितपुर स्थित श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर तालाबपुरा के महंत गंगदास महाराज और सिद्धपीठ तुवन सरकार के महंत रामलखनदास महाराज के अलावा प्रदीप चौबे, अशोक रावत, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले, वीके सरदार, राजेश यादव, सपा जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, वीरेंद्र पुरोहित, मनीष अग्रवाल, कौस्तुभ चौबे, अनूप मोदी, नीरज तिवारी प्रधान, आकाश तिवारी, निखिल तिवारी आदि मौजूद रहे।


कथास्थल पर बना गेट और बड़ा पंडाल
चौकाबाग स्थित कथा स्थल के बाहर मुख्यगेट और परिसर में बड़ा पंडाल बनाया गया है। गर्मी को देखते हुए पंडाल में कूलर और पंखों की खास व्यवस्था की गई है। कथा स्थल पर जाने के लिए मैट बिछाई गई जिससे किसी श्रद्धालु को कंकड़ आदि न चुभें।
टेंट के नीचे मटके का मिलेगा पानी
कथा स्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा टेंट लगाकर उसके नीचे मटके भी रखाकर प्याऊ बनाया गया है। जिससे गर्मी में आने वाले श्रद्धालुओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
नगर पालिका के 150 सफाई कर्मी लगाए गए
कथा स्थल पर सफाई व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए नगर पालिका प्रशासन के माध्यम से करीब 150 सफाई कर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा भी स्वयंसेवक काम करते नजर आएंगे।

ललितपुर। बनारस से महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा व नरसिंह मंदिर के महंत गंगा दास महाराज और तुवन मंदिर के महंत राम लखन दास ने शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेका। गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु अर्जुनदेव के पवित्र शहीदी पर्व पर चल रहे 40 दिवसीय श्री सुखमनी साहिब के पाठ और कीर्तन का आनंद लिया। संतों ने बापूजी की रामकथा में समस्त संगत को आने का आमंत्रण दिया। मुख्य ग्रंथि ज्ञानी हरविंदर सिंह व परमजीत सिंह ने कीर्तन ायन किया। इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा, संरक्षक जितेंद्र सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा, मंत्री मनजीत सिंह, चरणजीत सिंह, परमजीत सिंह, पर्सन सिंह, वीरेंद्र सिंह ,जगजीत सिंह, राजू सिंधी, आनंद सिंह, सुरेंदर सिंह अरोरा, हरजीत सिंह, सुरजीत सिंह खालसा, गुनबीर सिंह, नरेंद्र सिंह सलूजा, सुरजीत सिंह सलूजा , अवतार सिंह, मनजीत सिंह परमार, दलजीत सिंह, मनमीत सिंह सलूजा, सतनाम सिंह भाटिया, जोगिंदर सिंह, तेजवंत सिंह, सानू सिंह मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments