Friday, July 26, 2024
Homeललितपुरसावन मास पर मां भगवती के दरबार में लगाया छप्पन भोग ।

सावन मास पर मां भगवती के दरबार में लगाया छप्पन भोग ।

ललितपुर। मां वीरलोचनी बीजासेन महाकाली सिद्ध पीठ गांधीनगर नईबस्ती ललितपुर में लगाये गए 56 भोग, सावन मास में नागपंचमी पर्व के उपलक्ष्य में मां वीरलोचनी बीजासेन महाकाली दरवार को फल फूलों से सुंदर रंगोली बनाकर दरवार को सजाया गया। मां भगवती व बाबा महाकाल महाराज को लगायें गए 56 भोग, भगतों के द्वारा पूर्ण विधि विधान से माँ को नारियल, चुनरी, सिंगार, ध्वजा भेंट की गई। ढोल नगाड़ों के साथ बाबा श्री महाकाल जी महाराज का अभिषेक किया गया। साथ ही शाम को श्री सत्यनारायण भगवान की पावन कथा के उपरान्त बाबा भोलेनाथ व भगवान जगदीशजी की आरती की गई। मंदिर परिसर हर हर महादेव, बम बम भोले, जय जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान रहा। सिद्ध पीठ के अध्यक्ष महन्त विनीत बाबा बाल्मीकि ने कहा कि जो भी मनुष्य सावन मास के प्रत्येक सोमवार व नाग पंचमी के दिन पूर्ण श्रद्धा भाव से व्रत रहकर प्रभु नागेश्वर महादेव की उपासना, ध्यान, जप, तप, दान आदि करता है, उसका निश्चित ही उचित फल की प्राप्ति होती हैं। इस दौरान सिद्ध पीठ के संरक्षक दिलीप घावरी, कुलमाता मालती देवी, प्रबंधन निदेशक जयेश बादल, गीता मिश्रा, विकास घावरी, सुभाष नामदेव, कपिल पटवा, रवि पंथ, सौरभ जैन, सचिन पंथ, शुभम राठौर, राकेश कुशवाहा, रामसेवक विश्वकर्मा, नवीन कुशवाहा, विशाल विश्वकर्मा, रूपेन्द्र साहू, आकाश साहू, अंकित विश्वकर्मा, मनीष प्रजापति, विकास गुप्ता, अंकित मिश्रा, सनी नामदेव, अयांश घावरी, सोनू माली सहित कई माताएं बहने मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments