Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedसाइबर क्राइम सेल जनपद ललितपुर के द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए...

साइबर क्राइम सेल जनपद ललितपुर के द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के कुल 10,65,000/- (दस लाख पैंसठ हजार रुपये) उनके अकाउण्ट में वापस कराये गये

साइबर क्राइम सेल जनपद ललितपुर के द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के कुल 10,65,000/- (दस लाख पैंसठ हजार रुपये) उनके अकाउण्ट में वापस कराये गये
वर्तमान समय में बढते साइबर अपराध को रोकने व आम जनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ललितपुर निखिल पाठक के कुशल निर्देशन में साइबर क्राइम सेल जनपद ललितपुर की टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास करते हुए साइबर अपराध से पीड़ित निम्नलिखित आवेदकों के कुल 10,65,000/- रुपये वापस कराये गये ।
नोटः- निम्नलिखित आवेदकों के रुपये वापस हुये इन्होने साइबर क्राइम होने के बाद तत्काल इसकी सूचना
साइबर क्राइम सेल एवं सम्बन्धित बैंक को दी है ।

वापस करायी गयी धनराशि के आवेदकों के नाम व पते

  1. साक्षी राठौर पुत्री सन्तोष राठौर नि0 सुभाषपुरा थाना कोतवाली ललितपुर – 30,000 रुपये
  2. मो0 जमील पुत्र नादिर बक्श नि0 सदनशाह थाना कोतवाली ललितपुर- 1,50,000 रुपये
  3. रामसिंह पुत्र फूलचन्द्र कुशवाहा नि0 वन्ट थाना पाली ललितपुर- 12,000 रुपये
  4. नरेन्द्र देव प्रधान नि0 इलाइट चौराहा थाना कोतवाली ललितपुर – 20,000 रुपये
  5. महिला आरक्षी सिमरन थाना कोतवाली ललितपुर- 60,000 रुपये
  6. जावेद अली नि0 घुसयाना थाना कोतवाली ललितपुर- 3,000 रुपये
  7. राकेश कुमार दुबे पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद दुबे नि0मु0 तालाबपुरा थाना कोतवाली ललितपुर – 40,000 रुपये
  8. रामप्रसाद साहू पुत्र सुन्दरलाल साहू नि0 टीकमगढ रोड थाना महरौनी ललितपुर – 60,000 रुपये
  9. अखिलेश कुमार लेखपाल तहसील मडावरा जनपद ललितपुर- 40,000 रुपये
  10. विनोद राय पुत्र स्व0 रामेश्वर राय नि0 मसौरा कला थाना कोतवाली ललितपुर- 20,000 रुपये
  11. महेश कुमार पुत्र रतीराम शर्मा नि0 गहराव थाना महरौनी ललितपुर, 60,000 रुपये
  12. संदीप पुत्र खिलावन चौधरी नि0ग्रा0 पटना थाना नाराहट ललितपुर- 1,20,000 रुपये
  13. शिवचरन कुशवाहा पुत्र बसोरे कुशवाहा नि0 कस्बा व थाना मडावरा हाल नि0 नाराहट ललितपुर- 4,50,038 रुपये
    धनराशि वापस कराने वाले अधि0/कर्म0गण
  14. निरीक्षक राजेश कुमार – साइबर सेल ललितपुर
  15. उ0नि0 विनीत कुमार – सर्विलांस सेल ललितपुर
  16. क0आ0 नरेन्द्र राजपूत – साइबर सेल ललितपुर
  17. का0 अखिलेश राठौर – साइबर सेल ललितपुर
  18. का0 अजीत सिंह बघेल – साइबर सेल ललितपुर
  19. का0 मनमोहन सिंह – साइबर सेल ललितपुर

साइबर क्राइम से बचने के उपाय-

  1. किसी अज्ञात व्यक्ति को डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड नम्बर,सीवीवी कोड, पिन, ओटीपी न दें ।
  2. लॉटरी/टावर लगवाने/लोन दिलाने के लालच में न आयें और न ही ऐसी कॉल पर किसी को रुपये जमा करें ।
  3. किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपना यूपीआई पिन डालें ।
  4. अपने आधार नम्बर को uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर लॉक/अनलॉक करें ।
  5. किसी भी वेबसाइट पर एवं गूगल में फीड कस्टमर केयर नम्बर पर भरोसा न करें ।
    यदि किसी के साथ साइबर अपराध होता है तो तत्काल 155260 अथवा 112 नम्बर पर कॉल करके इसकी शिकायत दर्ज करायें एवं साइबर क्राइम सेल में सम्पर्क करें तथा तीन दिवस के अन्दर इसकी सूचना अपने बैंक को दें ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments