Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedसाइबर क्राइम को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

साइबर क्राइम को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पर्चे चिपका कर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने का हो रहा हैं फर्जी बाड़ा

भोली भली जनता हो रही ठगी का शिकार

मात्र एक पर्चा जो की जनपद ललितपुर में कही भी चाहे वह सार्वजानिक जगह हो या सरकारी जगह देखने को मिलता हैं जिसके ऊपर साफ – साफ प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने का प्रचार होता हैं एवं एक फोन पर लोन उपलब्ध कराने का वादा छपा रहता हैं साथ ही लोन में 30% से 50% की सब्सिडी देने का जिक्र भी होता हैं | जनपद की भोलीभाली जनता एवं बेरोजगार नव युवक उक्त पर्चे को पड़ने के बाद पर्चे पर अंकित फोन नंबर पर फोन लगाते हैं एवं लोन से सम्बंधित जानकारी लेते हैं तो उक्त नंबर पर बात कर रहे व्यक्ति जो की फर्जी कम्पनी संचालित करता हैं वह आवेदक से उसके समस्त प्रपत्र जैसे की पेनकार्ड , आधार कार्ड एवं बैंक से सम्बंधित दस्तावेज आदि को देने की बात फर्जी कम्पनी करती हैं एवं साथ ही 2000 से 3000 रुपए तक की मांग फर्जी कम्पनी पहले एडवांस के रूप में मांगती हैं | चूकि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लोन के माध्यम से समस्त सरकरी बैंक ही देने के लिए विधिक रूप से अधिकारिक हैं | बाबजूद इसके इन फर्जी कम्पनी द्वारा जगह जगह पर्चा चस्पा कर लोगो को वेवकूफ बनाया जा रहा हैं | पुलिस प्रशाशन भी इस सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की कार्यवाही क्यों नहीं करती हैं ? यह प्रश्न सवालो के घेरे में हैं जब सिद्धि सरकार ने उक्त पर्चे पर अंकित फोन नंबर पर फ़ोन लगाया तो कम्पनी द्वारा फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने कम्पनी का पता लखनऊ बताया साथ ही लोन से संबधित दस्तावेजो एवं रुपयों की मांग भी की | चूकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा समय – समय पर प्रचार के माध्यम से जनता को आगाह करता रहता हैं की किसी भी फर्जी कम्पनी या फर्जी फोन पर मांगे गए दस्तावेजो आदि का विवरण देना नहीं चाहिये लेकिन बेरोजगार युवक /युवतीयां इन फर्जी कम्पनियों के झांसे में आकर फस जाते हैं | दैनिक सिद्धि सरकार समाचार के माध्यम से पुलिस प्रशाशन से यह अनुरोध करता हैं की एसी फर्जी कम्पनियों के प्रचार को रोककर उन पर क़ानूनी कार्यवाही हो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments