Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedसबका समर्थन ललितपुर के विकास में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा :...

सबका समर्थन ललितपुर के विकास में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा : गुडडू राजा


बसपा प्रत्याशी ने दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क कर मांगा जनसमर्थन ललितपुर। बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला गुडडू राजा के जनसम्पर्क ने तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। गुडडू राजा का जनसम्पर्क ग्रामीण क्षेत्रों में चौराहे से लेकर गली-गली में धूम मचा रहा है। बसपा प्रत्याशी गुडडू राजा ने मंगलवार को मैलार, सांकरवार, लागौन, मिनौरा, रामगण, सीरोन खुर्द, सीरोन कलां, खुसवा, नौहर कलां, नौहर खुर्द, साकरवारा कलां, बासवां, कराई, पंचौरा, ननौरा, मैनवारा, तिलहरी, गोरा, भडरा, बरौदा स्वामी, विनेका माफी, विनेका टोरन, इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रो में हर घर तक पहुँच कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद और युवाओं के समर्थन ने हमारे आत्मविश्वास को बल दिया है। आप सबका यह समर्थन ललितपुर के विकास में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा। इस दौरान सिरोनकलां में प्रधान कल्याण राजपूत, राजकुमार, रणवीर, पवन, काशीराम बाबू, भैरव ठेकेदार, रमेशचन्द्र, प्रीतम पाल,जयकुमार मौजूद थे। शहरी क्षेत्र में जेल चौराहा, जेल कॉलोनी, टंकीकॉलोनी, तलैयापुरा, सरदारपुरा, कसाई मंडी में जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान हाजी मोहम्मद फैयाज, जानकी प्रसाद बौद्ध, सुनील साहू, संजय चौधरी, संतोष कुशवाहा, दीपक अहिरवार, जितेंद्र रजक, सुशील मौर्य, महादेव सेन, हरिशंकर रजक, बाबूलाल रजक, अत्तू सरकार, अनिकेत धानुक बरार, सुनील धानक, आजाद गांधी, नेता आदित्य सिंह गौतम, शकील कुरैशी, शकील मंसूरी, इरफान अली, मूवीन राही, पप्पू कुरैशी, सत्येंद्र विश्वकर्मा, नीलेश वर्मा, सुनील अहिरवार, विपिन अहिरवार, लालू अहिरवार, जयकुमार रजक, शंकर अहिरवार
मौजूद रहे। बुन्देलखण्ड प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोहनलाल रायकवार के नेतृत्व में सिलगन, भरतपुरा, थनबारा, मड़वारी, राजघाट गांव में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान चंद्रशेखर अहिरवार, कमलेश चौधरी, भगवान सिंह यादव मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा के नेतृत्व में जुगपुरा नेहरूनगर क्षेत्र जनसम्पर्क कर बसपा प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला को अधिक से अधिक समर्थन देने का आवहान कियाञ। इस दौरान कैलाश नारायण कुशवाहा, कैलाश लालाजी, मुवीन राही, नूरमोहम्मद, अरमान, सोहेल, संजय पड़वा मौजूदरहे। युवा समर्थकों ने बाहुबली नगर, अंब्रोसिया कॉलोनी में जनसंपर्क किया। संजू नीलकमल, नवीन जैन, सुनील सैनी, आशीष सराफ, लकी खजुरिया, राजाजी परमार, रानाजी परमार, अमित चौधरी, हेमंत जैन मौजूद रहे। ग्राम बुढ़वार में श्यामू राजा, इन्दु, प्रकाश, दिनेश, जगन, जामवती, देवेंद्र, चन्द्रभान, करन, श्याम लाल, कमलेश, रामु, अजय, ममता, गनेशीबाई, भजन, बन्टी, वर्षा, मीना गौतम, परुषोत्तम, जशोदा, सावित्री, अर्चना ने जनसंपर्क किया। गुडडू राजा के भतीजे युवराज बुन्देला ने गोविन्द नगर, रावतयाना में जनसंपर्क किया। उनके साथ कुनाल राजा मिर्चवारा, अभिराज राजा बूचा, रानू राजा सतरवांस, शिवेन्द्र राजा अंधियारी, मचकुंद राजा खोंखरा,हेमन्त महाराज, शालू राजा परमार, अंश गुप्ता, अश्वनी राजा, सूर्या पस्तोर खडेरा, चंचल राजा, कृष्णा शिखरवार मौजूद रहे। सेन समाज जिलाध्यक्ष लखनलाल
सविता ने जाखलौन, सगोरिया, जामुन धाना, जमुनिया, ऐरा, जीरोन, भैलवारा,पिपरिया, दावनी, परोंदा, बुढ़वार, कुंआतला में सुमित सेन, कैलाश सेन,हरगोविंद सेन, प्रदीप सेन, ब्रजेश सेन के साथ जनसंपर्क किया। के.के.नामदेव ने तालबेहट, पूराकलां, हंसार, खिरक, सांरसेड में मनीष आचार्य, विवेक ओझा, मुकेश रजक, आदित्य राजा, शुभम बुंदेला, रामसेवक
कुशवाहा, मंगल राजपूत, प्रीतम राजपूत, अजय नामदेव के साथ जनसंपर्क किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments