Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedसपा शासनकाल में सुचारू थर्मल पावर प्लाण्ट से उज्जवल हुआ उत्तर प्रदेश...

सपा शासनकाल में सुचारू थर्मल पावर प्लाण्ट से उज्जवल हुआ उत्तर प्रदेश । रमेश कुशवाहा

औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी बनेगा ललितपुर

तालबेहट में विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में रैकवार समाज का समर्थन मिला ललितपुर। जब उत्तर प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा था, तब समाजवादी पार्टी के शासनकाल में ही ललितपुर के चिगलौआ बुरौगांव में थर्मल पावर प्लाण्ट की
स्थापना उपरान्त सुचारू किया गया था, जिससे बनने वाली 1960 मेगावाट बिजली से आज उत्तर प्रदेश रौशन हुआ है, तो वहीं ग्रामीण अंचलों तक बिजली पहुंचाने के लिए ललितपुर में सौर ऊर्जा के बड़े-बड़े प्लांट स्थापित कराये गये थे। जिससे आज किसानों को उनके घर व खेत तक बिजली की समस्या से नहीं जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी के सत्ता में आते ही ललितपुर में औद्योगिक इकाईयों को लगाने में अग्रणी बनाया जायेगा।यह बात मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी से 226 ललितपुर
विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने जनता से कही। उन्होंनेकहा कि औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए वह अपने स्तर से पहल करेंगे और औद्योगिक क्षेत्र में जब ललितपुर अग्रणी होगा तो जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। मंगलवार को शहर क्षेत्र में जनसंपर्क
करते हुये जनता का अपार जनसमर्थन मिला। जगह-जगह सपा प्रत्याशी को तिलक लगाकर फूलमालायें पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। सपा प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ शहर के मोहल्ला सदनशाह, पिसनारी, घुसयाना में जनसंपर्क
किया। इस दौरान गुलाम मोहम्मद गामा, राजेश यादव, गिरधारी सिंह यादव, विजय सिंह यादव, सन्तोष साहू खजुरिया, रामदास श्रोतीय, शत्रुघ्न सिंह यादव,
परवेज पठान, आरिफ कुरैशी, शाकिर अली, नीतेश रजक जगदीश कुशवाहा, रामप्रताप सिंह, निजाम शाह, नरेंद्र राजपूत, अनिल यादव एड, हरीसिंह यादव, अर्पित
वासु शर्मा, प्रकाश यादव, देवेंद्र यादव, नीलू कुशवाहा, आधार सिंह यादव, ब्रजेश यादव, सचिन यादव, नवल घावरी, सिकन्दर मंसूरी, असद अली, मुजम्मिल पठान, कैफी पठान, संजय ग्वाला पार्षद, जानू अली, अजय जैन, हाजी रिजवान,
हर्ष नागल, सन्तराम यादव, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, पंकज श्रीवास आदि मौजूद रहे। वहीं विकास खण्ड तालबेहट में विधानसभा प्रभारी स्वामी प्रसाद एड. के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान स्वामी प्रसाद यादव एड. ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश को
उत्तम प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर करने के लिए समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल के सामने वाला बटन दबायें और सपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा को भारी मतों से विजयी बनायें। इस दौरान तालबेहट क्षेत्र के रैकवार समाज ने भी समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुये मुक्त कंठ से समर्थन करने की बात कही। इस दौरान विनोद रैकवार, आशराम रैकवार आदि मौजूद
रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments