Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरश्रीगणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो डूबे, मौत निकटवर्ती ग्राम पटौराकलां के...

श्रीगणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो डूबे, मौत निकटवर्ती ग्राम पटौराकलां के तालाब में हुआ हादसा ।

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चौकी नेहरू नगर अंतर्गत ग्राम पटौराकलां स्थित तालाब में श्रीगणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूब रहे एक किशोर को बचाते हुये दूसरा युवक पानी में कूद पड़ा। किशोर को बचाते हुये दोनों पानी की गहराई में चले गये, जिससे उनकी मौत हो गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से दोनों को तालाब से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी आलोक सिंह, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी मय फोर्स के मौके पर जा पहुंचे।
शहर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी महेन्द्र यादव के यहां श्रीगणेश प्रतिमा रखी गयी थी। अनंत चर्तुदशी के चलते शुक्रवार को प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए धूमधाम से निकटवर्ती ग्राम पटौराकलां स्थित तालाब पर लाया गया। यहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान नेहरू नगर में ही रहने वाला 15 वर्षीय पीयूष पुत्र नरेन्द्र चन्देल परिजनों के मना करने के बावजूद भी पानी में विसर्जन के लिए चला गया। देखते ही देखने पीयूष गहरे पानी में बह गया और डूबने लगा। यह देखकर वहां चीख-पुकार मच गयी। पीयूष को डूबता देख नेहरू नगर निवासी 17 वर्षीय इशरार पुत्र एहसान अली ने उसे बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। वह पीयूष को बचाने में जुट गया, लेकिन पानी गहरा होने और पीयूष के अत्याधिक घबरा जाने के कारण दोनों ही गहरे पानी में चले गये। इसी बीच मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी तालाब में उतरकर दोनों को बचाने का प्रयास किया। दोनों को तालाब से बाहर लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि सूचना मिलने पर जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम गुलशन कुमार के अलावा सीओ सिटी अभय नारायण भी मौके पर पहुंच गये थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments