Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरशिक्षा से तय करते हैं हम अपना भविष्य : प्रबन्ध निदेशक सौरभ...

शिक्षा से तय करते हैं हम अपना भविष्य : प्रबन्ध निदेशक सौरभ यादव।

ललितपुर। पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार को कैरियर काउसलिंग के अन्तर्गत विज्ञान विभाग में एम0एस0सी0 की उपयोगिता पर एक वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान विषयों से एम0एस0सी0 के महत्व व उपयोगिता के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 सौरभ यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर को सुनहरा बनाने के लिए विज्ञान विषयों को गम्भीरता से लेना चाहिए। रसायन, भौतिकी एवं जीव विज्ञान आदि विषयों में पी0एच0डी0 करके छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को और विस्तार प्रदान कर सकते हैं वहीं प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा ने कहा कि विज्ञान का क्षेत्र तेजी से विस्तारित हो रहा है और आज के असुरक्षित पविेश में अच्छे विज्ञान वेत्ताओं के बिना एक सुरक्षित राष्ट्र की परिकल्पना करना व्यर्थ है विज्ञान के किसी भी विषय से स्नातक करने के बाद आज किसी एक विषय से एम0एस0सी0 कर सकते है। इस क्षेत्र में पी0एच0डी0 करने के बाद कैरियर की असीम सम्भावनएं हैं जो छात्र-छात्राएं विज्ञान रक्षा, अंतरिक्ष एवं स्वास्थ्य सेवाओं में जाना चाहते हैं उन्हें अपनी स्कूली शिक्षा से ही विज्ञान विषयों में गहन रूचि होना चाहिए। साथ ही साथ ऐसे छात्रों में कुछ नया करने और नया जानने की जिज्ञासा होनी चाहिए। एम0एस0सी0 बायोलॉजी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स तथा गणित विषयों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर आपके लिए कैरियर के कई विकल्प खुलते हैं।

इस अवसर महाविद्यालय के उपप्राचार्य रामलाल रायकवार, असि0 प्रो0 रमेश चन्द्र पटेल, डॉ0 कमलेश मौर्य, डॉ0 विनोद कुमार रजक, असि0 प्रो0 रत्ना याज्ञिक, असि0 प्रो0 शुभि जैन, असि0 प्रो0 सामरीन नाज, असि0 प्रो0 हरिओम शरण सेन, असि0 प्रो0 सरिता श्रीवास्तव, असि0 प्रो0 विशाल कनौजिया, असि0 प्रो0 रमाकान्त सिंह, असि0 प्रो0 सतीश कुमार सोनगिरकर, असि0 प्रो0 विनोद यादव, असि0 प्रो0 नसीम खान, असि0 प्रो0 भजनलाल साहू, असि0 प्रो0 उत्कर्ष जैन, असि0 प्रो0 अजब सिंह, असि0 प्रो0 प्रसन्न कुमार, असि0 प्रो0 शाहरूख खान, असि0 प्रो0 पुष्पेन्द्र गौतम, असि0 प्रो0 रचना अहिरवार, असि0 प्रो0 वन्दना सेन, असि0 प्रो0 कपिल कछौरिया, असि0 प्रो0 प्रकाश विश्वकर्मा, असि0 प्रो0 सतीश साहू, असि0 प्रो0 जय सिंह, देवेन्द्र राठौर, गोपाल यादव, राकेश वर्मा, शोभाराम, विनोद, मनमोहन, प्रदीप, बालकिशन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष अमितेन्द्र सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments