Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरव्यापार मण्डल के पचास वर्ष स्वर्ण जयन्ती के रूप में मनायेंगे व्यापारी।

व्यापार मण्डल के पचास वर्ष स्वर्ण जयन्ती के रूप में मनायेंगे व्यापारी।

ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल की एक मीटिंग इलाइट चौराहा स्थित एक होटल में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी कंचन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुयी। मुख्य अतिथि ने व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार मंडल के 50 वर्ष होने पर अगले वर्ष 2023 को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें 9 पुस्तकों का प्रकाशन भी किया जाएगा। जिसमें हर जिले व तहसीलों की व्यापारियों को वितरित की जाएगी। पुस्तकों में व्यापारी शहीद गाथाएं, संघर्ष एवं सफलताएं, जेल यात्राओं का इतिहास, 50 वर्ष का सफरनामा, 50 वर्ष अनगिनत सफलताएं, व्यापार मंडल के सामाजिक कार्य 50 वर्ष 18 चुनाव, 60 करोड़ लोगों को रोजगार, 50 वर्ष निरंतर यात्रा एवं आदि 9 पुस्तकें व्यापार मंडल के पिछले 50 वर्ष के सफर पर प्रकाशित की जाएगी। व्यापार मंडल ने पिछले 50 वर्षों में चुंगी नाका, तहबजारी, हटाने से लेकर बीमा, पेंशन पाने तक के सफर में 100 से अधिक सफलताएं प्राप्त की हैं। व्यापार मंडल ने अपने संघर्षों से इंस्पेक्टर राज, लाइसेंस राज, रंगदारी वसूली, गुंडा टैक्स पर पूर्णता लगाम लगाने का कार्य किया है और व्यापार मंडल ने अभी तक 40 से अधिक हड़ताल है की हैं। 37 जनपदों के व्यापारियों ने जेल यात्राएं की हैं विधानसभा एवं लोकसभा के सामने सैकड़ों बार धरना प्रदर्शन किया है। 2008 में लोकसभा के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विदेशी कंपनियों के खिलाफ लगभग 20 सांसदों के साथ प्रदर्शन किया है। सैकड़ों बार व्यापारी पुलिस की लाठियों से लहू लुहान हुए हैं प्रांतीय अध्यक्ष ने व्यापार मंडल के असंभव कार्य को संभव बनाने का कार्य किया है अभी व्यापारी समाज की समस्याएं शेष है जो हमें पूरी करनी है इसलिए वर्ष 2023 में व्यापारी समाज के मान सम्मान, स्वाभिमान उत्थान के लिए पूरे प्रदेश में विशेष मुहिम चलाई जाएगी व्यापार मंडल की मांग है कि व्यापारी पेंशन को ₹3000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹30000 प्रति माह की जाए व्यापारी को सरकार द्वारा बीआईपी का दर्जा दिया जाए जिससे किसी भी विभाग में अधिकारियों से मुलाकात करने पर सभी अधिकारियों को सम्मान दें और उनके साथ इज्जत से बात करें और जो व्यापारी जीएसटी पंजीकृत हैं उन्हें आयकर विभाग के द्वारा आईडी कार्ड दिया जाना चाहिए और कंछल जी ने कहा है कि व्यापारियों को हजारों रुपए टैक्स के रूप में जमा करता है उस व्यापारी को ट्रेन में बैठने के लिए जगह नहीं मिलती है यह दुर्भाग्य की बात है सभी रेलगाडय़िों में जितनी आरक्षित सीटें होती हैं उसमें से व्यापारियों के लिए 10त्न सीटों का आरक्षण दिया जाए जिस प्रकार विधान परिषद में कुछ वर्गों के लिए सीटें आरक्षित की जाती हैं उसी तरह विधान परिषद में करदाता और काम दाता व्यापारी के लिए 10 सीटें आरक्षित की जाए आज देश में सात करोड़ व्यापारी और उनकी दुकानों में 7 करोड़ कर्मचारी मिलाकर 14 करोड़ लोगों के परिवार को मिलाकर व्यापारी 60 करोड़ लोगों को रोजगार देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है ऐसे व्यापारियों को व्यापार चलाने के लिए बिना जमानत के 5000000 रुपए का बैंक लोन सभी बैंकों को दिए जाने का निर्देश दिए जावे कंचन जी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार को चाहिए इन सभी मांगों को अवश्य पूरा करें ऐसा करने पर व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा और सरकार के राजस्व में भारी इजाफा होगा उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी बैंक में एफडी बनवाने जाते हैं तो हमें 5.5 प्रतिशत का वार्षिक किया जाता है यदि हमारा इनकम टैक्स जीएसटी अथवा किसी भी विभाग में रिटर्न लेट हो जाता है तो हम पर जुर्माना 18 परसेंट का लिया जाता है जो अनुचित है सरकार एफडी पर कितना ब्याज दे रही है उससे 1त्न ब्याज अधिक लेना चाहिए और अंत में कंछल जी ने कहा है कि पूरे प्रदेश में हर जनपद में भिन्न-भिन्न आयोजन किए जाएंगे जैसे व्यापारी सम्मेलन, कवि सम्मेलन, गोष्टी, सरकार से व्यापारियों की समस्याओं पर गहन मंथन किया जाएगा इसके अलावा प्रत्येक जनपद में जिला एवं नगर कमेटी द्वारा हर जनपद में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को एवं कौशल एवं योग व्यापारियों का सम्मान भी किया जाएगा और सम्मेलन में व्यापार मंडल के बलिदानी व्यापारियों को याद किया जाएगा और पूरा नगर एवं जिले के बाजारों को झंडे बैनर से सजाया जाएगा और अभी से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा। अंत में अध्यक्ष ने कहा व्यापारियों के हितों के लिए हम हमेशा संघर्ष करते रहेंगे व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण प्रमुखता के साथ हर हाल में कराया जाएगा। इस दौरान नगराध्यक्ष पं.नवनीत किलेदार, वरिष्ठ महामंत्री दीपक सिंघई, विशाल सराफ, सुनील सैनी, संजय जैन रिंकू, सुमित ने सभी का संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया। बैठक में मनीष सडैय़ा, अजीत खजुरिया, कमलेश जैन, राहुल गुप्ता, सुरेश बड़ेरा, प्रदीप सतरबांस, शैलेंद्र सिंघई, अभिषेक जैन, सिद्धेश्वर जमोरया, उदय सराफ, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बॉबी राजा नाराहट, राजू सिंधी, रविंद्र दिवाकर, सुबोध गोस्वामी, मोहम्मद इकराम, अनिल चौधरी, विपिन, अनिल बाबा, पीके बरया, हरविंदर सिंह सलूजा, बॉबी सरदार, डा.जितेंद्र जैन, जयकुमार जैन, सुदामा साहू, नगर अध्यक्ष तालबेट गजेंद्र मोहन त्रिपाठी, शरद सोनी, रामसिंह तोमर, ललित जैन, मनोज शिवहरे, विवेक मड़बैया, सौरव सेरबास, मुकेश नामदेव, बद्री प्रसाद दुबे, हरि सिंह बुंदेला, हरिकिशन झां, सुचेंद्र सेठ, राघवेंद्र यादव बांसी, रोहित जैन बार, अभिषेक जैन, राजू कुशवाहा, बारेलाल रैकवार, संजीव खरे, प्रभात, रविंद्र जैन, राजीव कुमार, अरविंद गुप्ता, मनीष, नरेंद्र मोदी, राजीव जैन, अविनाश, रितेश राठौर, मनीष, नीरज, मोहन बाबा, नारायणदास कुशवाहा, विजय, राजेश यादव, आशीष लखेरा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments