Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedव्यापारियों की समस्याओं का समयानुसार होगा निस्तारण : रमेश कुशवाहा

व्यापारियों की समस्याओं का समयानुसार होगा निस्तारण : रमेश कुशवाहा


सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई में व्यापारियों को मिलेगा न्याय
ललितपुर। कोरोना संक्रमणकाल में उत्तर प्रदेश के वर्ग की आर्थिक स्थिति
लगातार बिगड़ती जा रही है। एक ओर जहां बंद दुकानों का भारी भरकम बिजली
बिल, दुकान का किराया है तो वहीं दूसरी ओर इन दुकानों के बंद होने से
भारी संख्या में लोगों को दैनिक रोजगार से भी विमुख होना पड़ा। आलम यह
रहा कि व्यापारी वर्ग कोरोना संक्रमण काल के उपरान्त बनी परिस्थितियों से
आज भी उभर नहीं पाया है। व्यापारियों को सुरक्षा का मुद्दा हो,
व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार का मुद्दा हो या फिर बढ़ती
मंहगाई के चलते बाजारों में पसरे सन्नाटे का मुद्दा हो। व्यापारियों को
किसी भी प्रकार की सहायता देने का काम भाजपा सरकार ने नहीं किया है।
समाजवादी पार्टी ने सदैव व्यापारियों को सम्मान देने का काम किया है और
भविष्य में भी व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी
सदैव तत्पर रहेगी। यह बात बुधवार को जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी
से 226 ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने
व्यापारियों के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सुरक्षित
माहौल देने के लिए सपा सत्ता में आते ही कार्य करेगी। साथ ही व्यापारियों
को सम्मान देने का काम भी समाजवादी पार्टी द्वारा किया जायेगा। सपा
प्रत्याशी ने शहर क्षेत्र के इलाइट चौराहा, हरदीला, नवीन गल्ला मण्डी में
सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान प्रदीप चिगलौआ, शीलू जैन, प्रदीप खिरिया,
हेमन्त जैन रोंड़ा, अजय जैन, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे। तदोपरान्त सपा
प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने ग्राम दैलवारा, मनगुवां, सिलगन, अंधियारी,
बूचा, राखपंचमपुर, बानौली, खुरा, रसोई, सेरोंन में जनसंपर्क किया। यहां
फूलसिंह लखनपुरा, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश यादव, धनीराम रजक एड., रमेश
ठेकेदार, परशुराम रजक, जगदीश कुशवाहा, विनय थनवारा, रिंकू कुशवाहा,
पार्षद संजय ग्वाला, जिला पंचायत सदस्य भवानी सिंह, हरीसिंह, मक्खन
कुशवाहा, सुनील विश्वकर्मा, दीपचंद्र, नरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments