Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरविकास परियोजनाओं को गति प्रदान करें अधिकारी : जिलाधिकारी ।

विकास परियोजनाओं को गति प्रदान करें अधिकारी : जिलाधिकारी ।

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा चिन्हित नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के निर्धारित 37 प्रपत्रों से सम्बंधित समीक्षात्मक बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान अधि0 अभि0 ने बताया कि 15 अक्टूबर से नहरों में पानी छोड़े जाने का रोस्टर बनाया जाएगा, नवम्बर माह से पानी छोड़ा जाएगा। विद्युत बकाया की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कई विभागों में विद्युत देय बकाया है। इस पर निर्देश दिये गए जिन विभागों का विद्युत देय बकाया हैं, वे शीघ्रातिशीघ्र जमा करवायें, साथ ही अधि0 अभि0 विद्युत, झटपट पोटल पर लम्बित मामलों को समयसीमा के भीतर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि 17 मार्गों के लक्ष्य के सापेक्ष माह तक 15 सड़कों का कार्य करा लिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि महरौनी वाईपास का कार्य शीघ्रता से कराया जाए। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 296184 कृषकों का डाटा फीड किया जा चुका है तथा 29997 में 25456 कृषकों का डाटा सुधारा गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 186828 कृषक बीमित हैं। निराश्रित गौवंश एवं सहभागिता योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद की गौशालाओं में कुल 38630 गौवंश संरक्षित हैं, 86.09 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है, साथ ही गौवंश सहभागिता योजना के तहत 8130 गौवंश सुपुर्द किये जा चुके हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत जनपद में 421264 लाभार्थियों के सापेक्ष 135063 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं, समस्त चिकित्सा इकाईयों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं, साथ ही 102 नेशनल एम्बुलेंंस सेवा की 16 तथा 108 नेशनल एम्बुलेंंस सेवा की 22 एम्बुलेंस समस्त संसाधनों सहित क्रियाशील हैं। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 402 सामुदायिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 401 सामुदायिक शौचालय निर्मित करा लिये गए हैं, जिनकी ओ0डी0एफ0 प्लस एप पर जियो टैगिंग हो चुकी है। 86 पंचायत भवन निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 80 पंचायत भवन निर्मित हैं, साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 3815 लक्ष्य के सापेक्ष 3730 की पूर्ति अर्जित कर ली गई है। पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 1831 मरम्मत योग्य हैण्डपम्पों में से 1706 एवं 170 रीबोर योग्य हैण्डपम्पों के सापेक्ष 185 हैण्डपम्पों को रीबोर कराया गया है। अमृत योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि लम्बित कार्य के लिए कार्यदायी संस्था को नेाटिस दें। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के तहत बताया गया कि 20343 लाभार्थियों के सापेक्ष 19534 को प्रथम किश्त, 17163 को द्वितीय तथा 8765 को तृतीय किश्त अवमुक्त की जा चुकी है। अब तक 15390 आवास छत स्तर तक पूर्ण हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 13873 लाभार्थियों के सापेक्ष 13862 को प्रथम किश्त, 13797 को द्वितीय तथा 13706 आवास पूर्ण है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बताया गया कि जनपद में 264979 राशनकार्डों के 945258 यूनिटों में 99.59 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य हो चुका है। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में बताया गया कि 2045 ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 09 आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 08 केन्द्रों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, शेष 01 केन्द्र पर निर्माण कार्य फिनिशिंग स्तर पर है। इस पर सितम्बर माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि श्रम विभाग के पोर्टल पर कोई भी श्रमिक स्वयं पंजीयन कर सकता है। इस पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि अपने अपने क्षेत्र में श्रमिकों का चिन्हीकरण कर पंजीयन करायें। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, डीडीओ केएन पाण्डेय, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, सीएमओ डॉ0 जेएस बक्शी, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, सीवीओ एसके पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, अधि0अभि0 विद्युत, जल संस्थान, जल निगम सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments