Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरमाता अंजनी के दरबार में हुआ रामायण एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन

माता अंजनी के दरबार में हुआ रामायण एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन

महरौनी। बुंदेलखंड में प्रसिद्ध माता अंजनी के दरबार में विगत 3 दिनों से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा था। रविवार को स्थानीय लोगों तथा मां अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 108 सुंदरकांड पाठ का वाचन किया गया कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया गया । इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों द्वारा रामायण का सुंदरकांड पाठ पढ़कर धर्म लाभ उठाया गया। रविवार को समापन के उपरांत लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
महरौनी समीपस्थ ग्राम कुम्हैढी के माँ अंजनी दरबार में श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया । बताते चलें शनिवार दोपहर को विधि विधान से पूजा अर्चन के साथ श्रीरामचरितमानस के पाठ का शुभारम्भ किया गया । दिन रात चले श्रीरामचरितमानस पाठ में ग्राम कुम्हैढी सहित आस पास के ग्रामीण जनों का सहयोग रहा । समापन अवसर के बाद 108 सुंन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया इस पाठ में लगभग 40 श्रद्धालुओं ने भाग लिया । तत्पश्चात श्रीरामचरितमानस का विधिविधान से पूजन कर समापन किया गया और प्रसाद वितरित हुआ । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नीरज चतुर्वेदी, धनीराम टिकरया, दिनेश विदुआ, संजय रावत,प्रमोद सीरौठिया, संजय मिश्रा, शिवचरन निरंजन, श्रीराम निरंजन, रामशरण दीक्षित, प्रकाश नारायण निरंजन, कमलेश तिवारी, राजेन्द्र मिश्रा, नाथूराम निरंजन, जगभान विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण चौधरी, सुनील चौधरी, अनिल मिश्रा, अनुज दीक्षित, रामू चौधरी, संन्तोष कौशिक, अश्शू चौधरी, चंदू कुशवाहा, मुकेश चौधरी, कमलेश नागल, ललित किशोर तिवारी, अशोक तिवारी, मुरली विश्कर्मा, धर्मेन्द्र विश्कर्मा, जाहर मगरा, लखन लाल, सीताराम मैनेजर, दिव्यांश चौधरी, सुरेश ठिरौठिया, घनश्याम विलवार, आदि का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments