Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरमंत्री की जनसभा में पानी की टेबल गिरने से वृद्ध घायल।

मंत्री की जनसभा में पानी की टेबल गिरने से वृद्ध घायल।

ललितपुर। शहर के गिन्नौट बाग में गरीब कल्याण जनसभा में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी एवं राज्यमंत्री बृजेश सिंह की जनसभा के दौरान मंच से कुछ दूरी पर पानी के कैंपर रखी टेबल गिरने से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे उठाकर छाया में ले गए और एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।


कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहर के गिन्नौट बाग में रविवार दोपहर में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें दोपहर करीब साढ़े बारह बजे राज्यमंत्री बृजेश सिंह जनसभा में पहुंच गए और कैबिनेट मंत्री के आने का इंतजार किया जा रहा था। इस दौरान मंच से कुछ दूर चिलचिलाती धूप में जनसभा में पहुंचे लोगों के लिए पीने के लिए पानी के कैंपर टेबलों पर रखे हुए थे। गांव गुरसौरा निवासी वृद्ध प्रभु पानी पीने के लिए जैसे ही टेबल पर रखे कैंपर से पानी ले रहा था। तभी अचानक टेबल उसके पैरों पर गिर गई। जिससे उसके दाहिने पैर में गंभीर चोट आ गईं। तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे उठाया और पंडाल के नीचे छायादार स्थान पर ले गए। कुछ देर बाद एंबुलेंस बुलाकर वृद्ध को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।


अपराधी, गुंडे और माफिया कभी माननीय बनकर घूमते थे, आज जेल में अथवा प्रदेश छोड़कर चले गए : नंदी
केंद्र सरकार के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आठ साल के कार्यकाल में हर वर्ग को योजनाओं से लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अमेरिका जैसे सामर्थ्यवान देेश लड़खड़ा गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिम्मत नहीं हारी और देश को कोरोना की त्रासदी से मुक्त कराया। वह रविवार को गिन्नौट बाग में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बसपा और सपा सरकार में किसी को मकान नहीं मिलते थे लेकिन आज केंद्र व प्रदेश की सरकार ने सभी वर्गों के लोगों के लिए पीएम आवास देने का काम किया है। जो अपराधी और गुंडे माफिया कभी माननीय बन कर घूमते थे। वह या तो प्रदेश छोड़कर बहुत दूर चले गए हैं या उन्हें सीएम योगी ने जेल भेजने का काम किया है।
लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि सदर विधायक ने जिन पुलों और ब्याना नाले के पुल को शीघ्र पूरा करने की बात रखी है। उस संबंध में वह शीघ्र अधिकारियों से पूरा करने की बात करेंगे। वरिष्ठ नेता मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि जब तक तालबेहट में न्यायिक भवन नहीं बन जाता, तब तक तहसील के ऊपर खाली पड़े भवन में अदालत चलाई जाए। जिस पर सहमति जताते हुए मंत्री ने इस पर प्रशासन से वार्ता कर शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, विधायक रामरतन कुशवाहा,एमएलसी रमा निरंजन, जिला प्रभारी अनिल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, सहकारी बैंक अध्यक्ष हरीराम निरंजन, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता गंधर्व सिंह लोधी, जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, बब्बू राजा बुंदेला, महेश भैया, बलराम सिंह लोधी, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतेश संज्ञा, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी रावत, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, धर्मेंद्र पाठक, बसंती लारिया, कार्यक्रम संयोजक आशीष रावत, किरण सेन, सह संयोजक जिला मंत्री निखिल रामकुमार तिवारी, गौरव चौधरी, रजनी अहिरवार, देवेंद्र गुरु, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मनोहर लाल शर्मा, राजेश लिटौरिया, संदीप सिंह बुंदेला, नपा अध्यक्ष रजनी साहू, डॉ. दीपक चौबे, जिपं सदस्य सुरेंद्र रजक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, गौरव गौतम, चंद्रशेखर पन्थ, दिनेश गोस्वामी एड, अजय जैन, शिवा सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments