Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरबांध का मुआवजा दिलाये जाने की मांग ।

बांध का मुआवजा दिलाये जाने की मांग ।

ललितपुर। जमीन के वार्षिक मूल्यांकन के दौरान मी त्रुटि की जाँच का दुरुस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि तहसील महरौनी के ग्राम सतलीगा एवं भौरट के साथ ही गुगरवारा, बनौनी, भारौनी, गंगवारी एवं दैलवारा सभी ग्रामों का सर्कल रेट 2014 तक एक समान रहा है। सभी ग्रामों की जमीन सिंचाई विभाग द्वारा समान रेट पर 2014 तक अधिकृत की गयी। परन्तु वर्ष 2015 से ग्राम दैलवारा, गुगरवारा, बनौनी, भरौनी एवं गंगचारी का सर्कल रेट बढ़ता गया। सतलीगा भौंरट का रेट उसके मूल्य रेट (अद्यतन) से बढ़ गया है। जिससे सतसीगा भौरट वासियों की कम मुआवजा मिल रहा है। किसानों ने जिलाधिकारी से सतलीगा भौंरट के रेट उक्त ग्रामों के समान किये जाने की मांग उठायी है। अन्यथा वर्ष 2014 में जो रेट था वह रेट सतलीगा भौरट का बहाल कर दिया जाये जिससे ग्रामीणों के साथ अन्याय न हो सके। ज्ञापन देते समय विन्द्रावन, सनम सिंह, सुखचंद्र, भगत सिंह, रामराजा, सूरजभान, विक्रम सिंह, रोहित, नरेन्द्र सिंह, मंगल पाल, यशवंत के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments