Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरप्रभारी सीएमओ ने डायलिसिस यूनिट का किया औचक निरीक्षण ।

प्रभारी सीएमओ ने डायलिसिस यूनिट का किया औचक निरीक्षण ।

ललितपुर। प्रभारी सीएमओ डा.जे.एस.बक्शी द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डायलिसिस यूनिट का भी निरीक्षण किया गया। डायलिसिस यूनिट पी.पी.मॉडल (पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप) पर संचालित किया जा रहा है। प्रभारी मैनेजर विवेक सर्राफ द्वारा बताया गया कि उक्त डायलिसिस यूनिट 25 अप्रैल 2022 से संचालित की जा रही है जिसमें किडनी मरीज रोगी जिनकीे किडनी खराब हो गयी हैं उनका निशुल्क डायलिसिस किया जाता है। वर्तमान में सेन्टर पर 06 किडनी डायलिसिस से सम्बंधित मशीने क्रियाशील हैं। जिनमें से 05 मशीनें साधारण किडनी मरीजों के लिये एवं 01 मषीन हेपेटाइसिस सी. पॉजिटिव मरीजों के लिये स्थापित हैं। उक्त डायलिसिस यूनिट पर प्रतिमाह 450 डायलिसिस किये जा सकते हैं। आज दिनांक तक डायलिसिस यूनिट पर 31 मरीज पंजीकृत किये जा चुके हैं और लगभग 500 से अधिक निशुल्क डायलिसिस किये जा चुके हैं। जो किडनी रोगी हैं और जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है वह केवल आधार कॉर्ड के माध्यम से अपना पंजीकरण करा कर निशुल्क डायलिसिस सुविधा का लाभ ले सकते है। वर्तमान में डायलिसिस यूनिट पर 01 वरिष्ठ एवं 02 तकनीकि डायलिसिस विशेषज्ञ व 01 स्टॉफ नर्स कार्यरत् हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments