Friday, July 26, 2024
Homeललितपुरप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट बेंडर्स को वितरित ऋण की समीक्षा...

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट बेंडर्स को वितरित ऋण की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक ।

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण के तहत प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पी.एम.स्वनिधि) की प्रगति हेतु समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत (दिनांक 01 जुलाई 2022 से अगस्त 2022) तक अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये गए हैं। जिसके तहत 01 जुलाई से 14 जुलाई 2022 तक 63 आवेदन सेंग्शन कर 49 का वितरण हो चुका है। दिनांक 14.07.2022 तक 634 आवेदन सेंग्शन कर 359 का वितरण किया जा चुका है तथा 275 शेष हैं। यह भी बताया गया कि पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत प्रथम ऋण के तहत 3385 के सापेक्ष 3347 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार द्वितीय ऋण के तहत 364 के सापेक्ष 359 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है। शेष लाभार्थियों का आवेदन बैंकों में केवाईसी अपडेट न होने के कारण लम्बित चल रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि नगर क्षेत्रों में अभियान चलाकर लाभार्थियों तक पहुंचकर केवाईसी अपडेट करायें, ताकि लम्बित आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही हो सके। बैठक में यह भी बताया गया कि समस्त वेण्डर्स को डिजीटल ऑनबार्ड, प्रशिक्षण, क्यूआर कोड एवं वैलिड यू0पी0आई0-आई0डी0 उपलबध कराये जाने के सापेक्ष पंजाब नेशनल बैंक के अतिरिक्त किसी भी बैंक ने सूचना नहीं दी है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकर्स विलंबतम सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये कि वह सुनिश्चित करें कि बैठक में बैंक मैनेजर अनिवार्य रुप से स्पष्ट सूचनाओं के साथ उपस्थित हों, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें, बैंकों के स्तर पर लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करायें। साथ ही इनएक्टिव स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटली एक्टिव कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, लीड बैंक मैनेजर कुमार गौरव, अधिशासी अधिकारी न0पा0 निहालचन्द्र, सिटि मिशन मैनेजर डूडा राकेशचन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments