Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedनेता नही बेटा बनकर आया हूँ, आप सब का लेने आशीर्वाद आया...

नेता नही बेटा बनकर आया हूँ, आप सब का लेने आशीर्वाद आया हूँ : गुडडू राजा


बसपा प्रत्याशी ने दर्जनों गांवों में घर-घर जा कर किया जनसम्पर्क
ललितपुर। बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह
बुन्देला (गुडडू राजा) ने बुधवार को दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में
जनसम्पर्क कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और युवाओ से समर्थन देने की
अपील की। प्रत्याशी गुडडू राजा ने बुधवार को बम्होरी सर, उदगुवां,
बुदावनी, चन्द्रापुर, सुनौरा, सुनोरी, पिपरई, पवा, सरखडी, वर्माविहार,
हनोता, कडेसरा कलां, झरर, तरगुवां खाँदी इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में
जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरे पूरे परिवार के ऊपर
क्षेत्र के लोगों का ऋण है। क्षेत्र के विकास के लिए मैं अपना कतरा-कतरा
भी न्योछावर कर दूं तो ललितपुर के लोगों का जो ऋण मेरे परिवार के ऊपर है,
वह खत्म नहीं होगा। नेता नहीं बेटा बनकर मैं क्षेत्र के लोगों का सेवा
करता हूं व करता रहूंगा। बसपा जिलाध्यक्ष दयाराम अहिरवार ने दैलवारा,
मंगुनवा, सतगता, सिरसी, जखौरा में जनसंपर्क किया। इस दौरान
इंजी.चंद्रशेखर अहिरवार, तुलसीराम सिरसी, इंजी.संतोष कुमार, बृजेश जखौरा
लोग मौजूद थे। शहर के मोहल्ला पठापुरा, छोटी बजरिया, विष्णुपुरा,
बड़ापुरा, वंशीपुरा, नारायणपुरा, खिरकापुरा में हाजी मोहम्मद फैयाज,
पूर्व जिलाध्यक्ष जानकी प्रसाद बौद्ध, संजय चौधरी, सुशील मोर्या, दीपक
अहिरवार, सुनील साहू, आदित्य सिंह गौतम, सन्तोष कुशवाहा, आजाद गांधी,
मुवीन राइन, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, इरफान खान, बाबूलाल रजक, महादेव सेन,
हरि रजक, डा.अनीस मंसूरी, शकील कुरैशी, अनिकेत, रितिक, जितेंद्र रजक,
परशुराम, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, केशव दास, विशाल, सुनील, रामदयाल ने
जनसंपर्क किया। पूर्व विधायक सुमन कुशवाहा ने ग्राम थनवारा, ननौरा, खादी
में जनसंपर्क किया। इस दौरान संतोष, संतचरण अहिरवार, रामसिंह, सुखराम,
कैलाश नारायण लाला, अखिलेश, संजय पड़वा मौजूद रहे। बुन्देलखण्ड प्रभारी
पिछड़ा वर्ग मोहन लाल रायकवार ने तरगुवां, चुरावनी, एवनी, बगे, विजयपूरा,
बिरधा, गेवरा, गुंडेरा, पवा, गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान कमल किशोर
मास्साब, शिव लाल रायकवार, मुन्ना रायकवार, धनी राम अहिरवार, प्रशांत
रायकवार मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा ने जखौरा व तालबेहट
क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान भरत सिंह परिहार, सत्येंद्र
विश्वकर्मा, कमल विश्वकर्मा, प्रेम नारायण विश्वकर्मा मौजूद थे। तालबेहट
क्षेत्र में मीना गौतम, परुषोत्तम, सावित्री, दीपक, अर्चना, पुष्पेन्द्र
साहू, धर्मदास, देवेंद्र, बंटी राजा, सोनम, कमल सिंह, मुन्ना, रामभरोषे,
सोहन, राकेश कुमार ने जनसंपर्क किया। तरगुआं में खेम चन्द्र, श्रीपथ,
गोविंद दास, जगन्नाथ, नारायण ने जनसम्पर्क किया। ग्राम बूचा में पूर्व
जॉन इंचार्ज झांसी मण्डल चन्द्रशेखर ने जनसंपर्क किया। ग्राम प्रधाम मयंक
राजा, जसरथ अहिरवार ने ग्राम कठवर, रमपुरा जिजरवारा, संशुआ जनसम्पर्क
किया। ग्राम अंधियारी, गनगोरा, नैगांव, मड़वारी, जुगपुरा, वुनावली,
नयागांव, में जनसम्पर्क के दौरान मुकेश पाल, मनोज, गजराज, संग्राम,
गोपीलाल, हल्ला, रामस्वरूप, मुन्ना, दयाल, सेवराज, गोवर्धन मौजूद थे।
बसंत विहार कॉलोनी में राजदीप सिंह जाट, नवीन जैन, आशीष सराफ, सुनील
सैनी, अविनाश सिंघई, सतेंद्र राजा, राना जी परमार, वीरेंद्र राजा, सुमित
विश्वकर्मा, अमित चौधरी, राजाजी परमार ने जनसंपर्क किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments