Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedतालबेहट पुलिस और एस ओ जी को मिली सफलता

तालबेहट पुलिस और एस ओ जी को मिली सफलता


एक वर्ष से फरार 10 हजार का इनामी अंतर्राज्यीय
शातिर अपराधी मय तमंचा व कारतूस के गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर निखिल पाठक के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक  ललितपुर एवं क्षेत्राधिकारी महोदय तालबेहट के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में
अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज दि0 26.1,2022 को मुखबिर
की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तालबेहट सजय कुमार गुप्ता ने मय हमराह पुलिस बल व एसआजी प्रभारी  राहुल राठौर मय हमराह पुलिस बल के कस्बा तालबेहट स्थित बम्हौरीसर कट के पास से एक अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र मदन मोहन राजपूत नि0 ग्राम करगुवां थाना चिरगांव जिला झासी को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
उपरोक्त अभियुक्त कोतवाली तालबेहट में पंजीकृत मुण्अ0सं0 22/2021 धारा 380,457 ipe में विगत
01 वर्ष से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर द्वारा 10 हजार रुपये का
नगद पुरस्कार घोषित किया गया था। उक्त शातिर अभियुक्त का लम्बा आपराधिक इतिहास है तथा उक्त अभियुक्त
थाना बसई जनपद दतिया म0 प्र0 के मुअ0सं0 10/21 धारा 457/380/411 ipc तथा मु0अ0स0 11/21 धारा
457/ 380 ipc में भी वांछित चल रहा है। आज यह अभियुक्त पुनः कोई अपराध करने की नियत से तालबेहट
आया था एवं अपने साथियों का बम्हौरीसर कट के पास इंतज़ार कर रहा था कि पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर
समय 23.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पजीकृत
कर वैधानिक कार्यावही की जा रही है।

जिस पर करीब 23 आपराधिक मामले दर्ज है ।

भगवत यादव क्राइम रिपोर्टर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments