Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरजिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। बु.वि.सेना द्वारा जिला चिकित्सालय में व्याप्त घोर अव्यवस्थाओं को लेकर सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं और मरीजों को इलाज करने की बजाय रिफर करने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। सेना प्रमुख ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ अमानवीय बर्ताव किया जाता है। सामान्य इलाज में भी रिफर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज देर रात में इलाज के लिए जाता है तो उसे बाहर रिफर करके उसे ऐसे ही छोड़कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की कि जिला चिकित्सालय में गहन हृदय रोग इकाई के अंतर्गत कॉर्डियोलोजिस्ट और टेक्नीकल स्टॉफ और न्यूरोलोजिस्ट और टेक्नीकल स्टॉफ की अबिलम्ब नियुक्ति की जाये। इसके अलावा यह भी मांग की गई है कि जहरखुरानी, सर्पदंश, असहनीय पेटदर्द के लिए आवश्यक दवाईयां इमरजेन्सी वार्ड में हर हाल में मौजूद रहना चाहिए। इमरजेन्सी वार्ड में रात्रिकालीन सेवाओं के लिए ऑन कॉल चिकित्सक उपलब्ध कराये जायें। बु.वि.सेना प्रमुख ने ज्ञापन के माध्यम सै यह भी मांग की कि ओपीडी में उपस्थिति समयानुसार हर हाल में सुनिश्चित कराई जाये। चिकित्सकों की प्राईवेट प्रेक्टिस पर रोक लगाई जाये तथा ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति और कार्य के प्रति उत्तरदायित्व निर्धारिट किये जायें। इसके अलावा यह भी मांग की गई है कि अस्पताल में गन्दगी और तीक्ष्ण बदबू से निजात दिलाई जाये और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव लगातार किया जाये। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन से मांग की कि जिला चिकित्सालय में व्याप्त घोर अव्यवस्थाओं पर अंकुश लगाकर मात्र रिफर सेन्टर बनने से रोका जाये अन्यथा बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे को मजबूर हो जायेगी। ज्ञापन पर राजेन्द्र गुप्ता, हेमन्त, आनंद दुबे, सुनील अग्रवाल, सिद्धार्थ शर्मा, मुन्ना त्यागी, विनोद साहू, कदीर खां, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, प्रदीप पंडित, हनुमत, अमित साहू, भैय्यन कुशवाहा, प्रदीप सोनी, संतोष पटेल, रानू श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र शर्मा, कैलाश मुंशी, राजेन्द्र कुशवाहा, पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदीप साहू, पुष्पेन्द्र बुन्देला, गौरव विश्वकर्मा, पिंकू सोनी, सोहन राजपूत आदि के हस्ताक्षर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments