Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedकोतवाली पुलिस एवम स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता मिली

कोतवाली पुलिस एवम स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता मिली

कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा संयुक्त रूप से 01 अदद कार टाटा टियागो से 03 अभियुक्तों को
गिरफ्तार कर उनके करने से 05 किलो 600 ग्राम नजायज गांजा व 4700/- रूपये नगद की बरामदगी- पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर गिरिजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर फूलचन्द के निकट पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण हेतु अपराधयों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही क्रम में दिनांक 02.09.2021 को उ0नि0 अंजनी कुमार प्रभारी एसओजी व उ0नि0 सदीप सिंह सेंगर मय हमराही पुलिस बल के कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित मसौराकला पुल के पास मौजूद थे।तभी मुखबिर की सूचना पर शाम 06.05 बजे महरौनी की ओर से आती हुयी एक सफेद रंग की टाटा टियागो कार नंUP94 R3041 कर मे सवार 03 व्यक्ति 1- साजिद अली पुत्र शाबिर अली नि 0 891 , कस्बा व थाना मडावरा ,2- छोटे राजा पुत्र शेर सिंह परमार नि0 ग्राम समोगर थाना महरौनी 3-मोसिन उर्फ कल्लू पुत्र सुल्तान नि 0 38, कमरा नं 0 441 काशीराम कॉलोनी कोतवाली ललितपुर को गिरफ्तार किया गया। कार में सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 06 किलो 600 ग्राम अवैध गाजा छिपाया गया था। गांजे के बारे में पूछने पर अनियुक्त साजिद ने बताया कि लगभग 6 वर्ष पूर्व सरकारी भाग की दुकान थी. उसी भांग के उजे की आड़ में गाँजा भी बेचता था। हम लोग माया प्रदेश व उडीसा से 5000 रूपये प्रति किलो ने खरीदकर जनपद ललितपुर में 7000-7500 रूपये में बेचते हैं। अभियुक्तों की जामा तलाशी से तीनों के कब्जे से कुल 5 मोबाइल व कुल 4700 रूपये बरामद हुये। तीनों अभियुलों के विरुद्ध कोतवाली ललितपुर में मु0अ0सं0-70/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
उ0नि0 अंजनी कुमार प्रभारी एसओजी. हे0का0 बलवीर सिंह, का0 अरूण त्रिपाठी, का0 अवधेश
यादव, का0 तेजप्रताप का चालक सलाउददीन एसओजी0 टीम,
उ०नि० संदीप सेंगर चौकी प्रभारी मण्डी कोतवाली का० शिवम शाक्य, का0 आनन्द, का0 सलमान
अली कोतवाली ललितपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments