Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरअतिक्रमण हटाने के दौरान हुये विवाद का मामला तीसरे दिन भी जारी...

अतिक्रमण हटाने के दौरान हुये विवाद का मामला तीसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन।

ललितपुर। अतिक्रमण हटाने हेतु नगर पालिका परिषद के पत्र द्वारा निर्देश जारी किये गये थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान गंगाराम शर्मा, अनिल शर्मा, राहुल शर्मा, पुत्र गंगाराम शर्मा एवं मनीष शर्मा पुत्र राहुल शर्मा व ऊषा पत्नी गंगाराम शर्मा, रीना पत्नी राहुल शर्मा, योगेश शर्मा पुत्र आशाराम शर्मा व रोहित (किरायेदार) सहित अज्ञात 8-10 व्यक्ति निवासीगण लेडियापुरा द्वितीय वार्ड नं0-12 के द्वारा शासकीय कार्य में वाधा उत्पन्न करते हुए पालिका के अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ मारपीट, अभद्रता व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौच करते हुए उनके क्षेत्र में दिखने पर जाने से मारने की धमकी दी गयी थी जिसके दृष्टिगत आज दिनांक तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। तीसरे दिन भी नगर पालिका परिषद, ललितपुर के समस्त अधिकारी/लिपिक व कर्मचारियों द्वारा क्रमिक अनशन (धरना प्रदर्शन) पालिका परिसर में किया गया। लेकिन आज तक शासन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई साथ ही यह क्रमिक अनशन एक सूत्रीय मांग के तहत किया जा रहा है। जिसमें दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं की गयी साथ ही उक्त आरोपी नगर में खुलेआम घूम रहे है जिससे अधिकारी/लिपिक व कर्मचारियों में रोष है, जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक यह क्रमिक अनशन (धरना प्रदर्शन) जारी रहेगा। इस दौरान सभी वक्ताओं ने अधिकारियो, कर्मचारियों के साथ हुई अभद्रता, गाली-गलौच, का खण्डन किया साथ ही अन्य कर्मचारी संगठनों ने भी इस धरना प्रर्दशन में पूर्ण रूप से समर्थन दिया। इस दौरान प्रभारी ईओ विशाल सिंह, संदीप कुमार, जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, राजस्व निरीक्षक कु.सीमा कुशवाहा, रामसेवक बाल्मीकि, हबीव खांन, दीनदयाल सोनी, अभिषेक चैबे, दीपेन्द्र कुमार, महेन्द्र सिंह यादव, चन्द्र विनोद मिश्रा, सुधीर रावत, अमित पराशर, संजय कुमार बाल्मीकि, अमित करौसिया जोन पर्यवेक्षक, अजय झाझोट, अशोक महरौलिया, रामू पहलवान, अखिलेश करौसिया, विक्रम घावरी, जिनेन्द्र करौसिया, जितेन्द्र करौसिया, रिषी बाबू, विनोद अहिरवार, लक्ष्मीनरायाण सोनी,  अमित खरे, विनीत बाबा बाल्मीकि, कुजं बिहारी बावरा, सनी बावरा, रजनीश सपेरा, मंजीत करौसिया, अमर सिंह बुन्देला, अनिरूद्ध सिंह, आनन्द रजक, संजू अहिरवार, धीरेन्द्र घावरी, राहुल घावरी, अमरदीप नरवारे, प्रियंक करौसिया, दीपक घावरी, समीर करौसिया, कार्तिक करौसिया, छोटेलाल, देवेन्द्र, अभिषेक करौसिया, जिला प्रोग्राम मैनेजर दीपक कुमार, जिला समन्वयक पंकज कुमार, अमित रैकवार, यशपाल करौसिया, रामू चैहान, बृजेश नहारिया, आदर्श करौसिया, राजुल महरौलिया, चन्द्रभान करौसिया, महेन्द्र करौसिया, अनिल चण्डारिया, निर्भान यादव, सन्तोष, गोलू चैबे, रविन्द्र बंगरेले, अरूण करौसिया, मनोज बंगरेले, अंकित गोदरे, वीरेन्द्र महरौलिया, राजकुमार नाहर, ओमप्रकाश अहिलवार, आनन्दरानी, द्रोप्ती, शीला, उमा, लता, मीना, शान्ति, रजनी, संगीता, गीता, विनीता, सुषमा, अनीता दीपा, निर्मला, राजाबेटी, विमला, सरोज, मीरा, सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments