Saturday, July 27, 2024
Homeललितपुरअगर पेड़ नही होते तो धरती पर जनजीवन नही होता: इंद्रेश तिवारी

अगर पेड़ नही होते तो धरती पर जनजीवन नही होता: इंद्रेश तिवारी

आज कचहरी में श्री श्री 1008 श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर पर युवा महासभा रजि के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमे पीपल एवं अन्य कई पौधों को लगाया गया जिस पर हर्ष व्यक्त करते हुए युवा महासभा रजि संगठन के अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी रुद्र ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचायें और अधिक से अधिक पेड़ लगाये। पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है, वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जन जीवन ही नहीं होता। पेड़ हमें विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों की प्रचुरता प्रदान करते हैं। पेड़ हम सबको छाया प्रदान करते है और वातावरण को ठंडा बनाते है, वातावरण मे नमी के स्तर को नियंत्रित करता है तथा मिट्टी के कटान को रोकने में मदद करता है वृ़क्षों से बहुत सी जीवन उपयोगी वस्तुएं मिलती है। वृक्षों से ही पर्यावरण का निर्माण होता है। जिलाध्यक्ष हैप्पी यादव ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए काम करना होगा जिससे हमारी बुंदेलखंड की धरती हरी भरी हो सके ।
इस दौरान रितिक कटारे, सचिन राजपूत, गौरव त्यागी, आशीष राजपूत, प्रिंस सेन, राज , सौरभ नायक, प्राशुक जैन आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments